बढ़ते कोरोना पर मुख्यमंत्री योगी ने दिया हर दिन चार लाख जांच का निर्देश

By: Ankur Wed, 05 Jan 2022 6:46:11

बढ़ते कोरोना पर मुख्यमंत्री योगी ने दिया हर दिन चार लाख जांच का निर्देश

कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं। ऐसे में जरूरी हैं ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर संक्रमितों की पहचान करते हुए उन्हें आइसोलेट किया जाए। इसको लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हर दिन तीन से चार लाख लोगों की कोविड जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीट के फार्मूले को अपनाने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रयागराज माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि निजी प्रयोगशालाओं को कोविड टेस्टिंग के लिए अधिकृत करने से पूर्व उनके पिछले रिकॉर्ड देखे जाएं। क्वालिटी टेस्टिंग अनिवार्य है। हर जिले के नोडल अधिकारी अपने संबंधित जिलों से संवाद करें। हर स्थिति पर सीधी नजर रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि निगरानी समिति और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर को पूरी तरह सक्रिय किया जाए। गांवों में प्रधान के नेतृत्व में और शहरी वार्डों में पार्षदों के नेतृत्व में निगरानी समितियां क्रियाशील रहें। घर-घर संपर्क कर बिना टीकाकरण वाले लोगों को चिह्नित किया जाए। उनकी सूची जिला प्रशासन को दी जाए। जरूरत के मुताबिक लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।

ये भी पढ़े :

# ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर ने ऐप पर भेज दिया पॉर्न वीडियो का लिंक, सर्वर डाउन होने के कारण 2 घंटे तक नहीं हट पाया

# भारत सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में किया बड़ा बदलाव, आइसोलेशन के बाद 7 दिन में खुद को मान लीजिए कोरोना निगेटिव

# PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर बोलीं स्मृति ईरानी - 'कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे'

# छत्तीसगढ़ : शादी के लिए लड़की देखने गया था युवक, ट्रक के नीचे आने से उड़े चिथड़े, दूसरा घायल

# चोली के पीछे गाने पर निया शर्मा ने दिखाई अपनी अदाएं, देख फैंस हुए मदहोश, वीडियो हुआ वायरल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com